Pro Kabaddi league Season 8, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 22वें मुकाबले में गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा. दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही हैं. जहां बेंगलुरु बुल्स ने डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की, तो स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को हराकर सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की. विकास खंडोला (Vikash Khandola) की टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा है, खास बात ये है कि अभी तक स्टीलर्स के तीनों मुकाबले करीबी पर खत्म हुए हैं. दूसरी अपने पहले ही मैच में 16 अंकों के अंतर से हारने के बाद बेंगलुरु बुल्स ने शानदार वापसी की है और दोनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है.


बुल्स के रेडर्स को रोकना मुश्किल


प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 6 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स पहला मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है. कप्तान पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) शानदार फॉर्म में हैं और अभी तक तीन मुकाबलों में 36 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं. कप्तान के साथ चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) भी अच्छी फॉर्म में हैं और टीम के लिए 19 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं. टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि डिफेंस में कोई भी अभी तक प्रभावित नहीं कर पाया है. मोहित सहरावत (Mohit Sehrawat), सौरभ नंदन और महेंदर सिंह (Mahender Singh) इस मैच में रेडर्स को ज्यादा आज़ादी नहीं देना चाहेंगे.


फॉर्म अच्छी लेकिन किस्मत खराब


बात अगर हरियाणा स्टीलर्स की करें, तो टीम भले ही सिर्फ एक मैच जीता हो लेकिन टीम अच्छी फॉर्म में है और इनके तीनों मुकाबले आखिरी समय तक गए हैं. विकास खंडोला एंड कंपनी को इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है, जब मैच आखिरी लम्हों में पहुंचे तो बढ़त अपनी टीम के पास रखनी होगी. टीम ने दोनों क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और रोहित गुलिया (Rohit Gulia) इसके सबसे बड़े उदहारण है, जिन्होंने तीन मुकाबलों में 25 अंक हासिल किया है, जिसमें 16 अंक रेड से आए हैं. गुलिया के साथ मीतू महेंदर (Meetu Mahender) भी 17 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं. स्टीलर्स के कप्तान विकास खंडोला ने भी तीम मैचों में 17 रेड प्वाइंट हासिल किया है. स्टीलर्स की डिफेंस इस सीजन अब तक सबसे बेहतरीन रही हैं. सुरेंदर नाडा (Sunrender Nada) और जयदीप (Jaideep) अभी तक 10-10 टैकल कर चुके हैं.


दोनों टीमें अभी तक चार बार आमने-सामने हुई हैं, जहां दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में जब दोनों टीमें गुरुवार को मैट पर उतरेगी तो जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी.


पटना पायरेट्स के कोच ने इस युवा खिलाड़ी को क्यों बताया आने वाले समय का सुपर-स्टार