Pro Kabaddi Auction 2022 Live: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 9वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (Auction) 5 और 6 अगस्त को होगी. यह ऑक्शन मुंबई में होगा. दरअसल, इस ऑक्शन के दौरान 12 टीमें 500 से अधिक खिलाड़ियों को साइन करने के लिए बिडिंग वार (Bidding War) में शामिल होंगी. इस ऑक्शन की बात करें तो इसमें गुजरात जॉइंट्स के अलावा तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा, हरियाणा स्टीलर्स, तमिल थलाइवा की टीमें होगी.

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार एप्प देखें लाइव

इसके अलावा ऑक्शन में बैंगलुरू बुल्स, बंगाल वारियर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली की टीम बिडिंग वार में दिखेगी. वहीं, इस ऑक्शन का लाइव ब्रॉडकास्ट 5-6 अगस्त को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा. इसके अलावा फैंस शाम 6.30 बजे से डिज्नी+हॉटस्टार एप्प (Disney+ Hotstar App) पर ऑक्शन लाइव देख सकेंगे. 

ऑक्शन में शामिल होने वाली टीमों के पास बाकी रकम-

गुजरात जॉइंट्स- 3.63 करोड़ रूपएतेलुगु टाइटंस- 3.47 करोड़ रूपएयू मुंबा- 3.34 करोड़ रूपएहरियाणा स्टीलर्स- 3.33 करोड़ रूपए

तमिल थलाइवा- 2.83 करोड़ रूपए बैंगलुरू बुल्स- 2.81 करोड़ रूपएबंगाल वारियर्स- 2.76 करोड़ रूपएजयपुर पिंक पैंथर्स- 2.76 करोड़ रूपए

पुनेरी पलटन- 2.69 करोड़ रूपएपटना पाइरेट्स- 2.12 करोड़ रूपएयूपी योद्धा- 2.11 करोड़ रूपएदबंग दिल्ली- 1.95 करोड़ रूपए

ये भी पढ़ें-

CWG 2022: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

CWG 2022: पैरा टेबल टेनिस में पदक हुआ पक्का, महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची भाविना पटेल