Pro Kabaddi League Season 8, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में दक्षिण भारत की दो टीमें आमने-सामने हुई. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 91वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (TeluguTitans) को तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने एकतरफा मुकाबले में 43-25 से हराकर टॉप 6 टीमों में शामिल हो गई है. इस मुकाबले की शुरुआत से ही थलाइवाज ने शानदार खेल दिखाया और तेलुगू टाइटंस को कभी भी आगे निकलने का मौका नहीं दिया. इस मुकाबले में सागर ने 9 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो अजिंक्य पवार अपना सुपर 10 पूरा करने में कामयाब रहे. टाइटंस की ओर से डिफेंस में संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) और रेडिंग में राजू गल्ला के अलावा कोई नहीं चला और टीम को हार का सामना करना पड़ा.


थलाइवाज की डिफेंस ने की तूफानी शुरुआत


तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता और तेलुगू टाइटंस के कप्तान रोहित कुमार (Rohit Kumar) ने मैच का पहले रेड किया. साहिल गुलिया (Sahil Gullia) ने पहले ही रेड में उन्हें टैकल कर थलाइवाज का खाता खोल दिया. इसके बाद अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) ने शानदार खेल दिखाया और थलाइवाज को बढ़त दिला दिया. डू ऑर डाई रेड में संदीप कंडोला ने शानदार डिफेंस का नाजारा पेश किया और स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया. इसके बाद सागर ने डिफेंस में और रेड में मंजित (Manjeet) ने कमाल का प्रदर्शन किया. सुरजीत ने शानदार डैस कर टाइटंस को ऑलआउट कर दिया. पहले हाफ तक तमिल थलाइवाज ने दमदार खेल दिखाते हुए 21-10 से बढ़त बना ली. पहले हाफ में थलाइवाज ने 12 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे, तो 8 टैकल किए थे. वहीं टाइटंस 4 रेड प्वाइंट्स और 4 टैकल प्वाइंट्स की बदौलत 10 अंक हासिल करने में कामयाब रही.


सागर के आगे टाइटंस के रेडर्स ने टेके घुटने


दूसरे हाफ की शुरुआत में मंजीत को टाइंटस की डिफेंस ने टैकल कर अंक हासिल किया लेकिन इसके बाद थलाइवाज की ओर से सागर ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. उन्हें ने एक के बाद एक सफल टैकल किए और 9 अंक हासिल किए, जो इस सीजन का दूसरा बेस्ट है. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और तमिल थलाइवाज 29-15 से आगे हो गई थी. डू ऑर डाई रेड में अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) ने अंक लिया और टाइटंस की बड़ी हार की ओर अग्रसर कर दिया है. तेलुगू टाइंटस को दूसरी बार आउट कर थलाइवाज ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. मैच खत्म हुआ तो जीत के साथ थलाइवाज ने एकतरफा जीत दर्ज कर ली थी और अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया. ये अब तक का थलाइवाज का बेस्ट प्रदर्शन भी है.  


Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र