प्रो कबड्डी लीग के 12वें संस्करण का पहला हफ्ता आज खत्म हो रहा है. आज पहला मैच में पुनेरी पल्टन और बंगाल वॉरियर्स के बीच टक्कर होगी. ये इस सीजन का 11वां मैच है, जो वाईजैग स्थित विश्वनाध सोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. दिचस्प होगा देखना कि क्या पुनेरी जीत की हैट्रिक लगाएगी या बंगाल उनके विजयी रथ को रोकेगी.

Continues below advertisement

अंक तालिका में टॉप पर है पुनेरी पल्टन

प्रो कबड्डी लीग 2025 के शुरूआती दोनों मैच जीतकर पुनेरी पल्टन अंक तालिका में टॉप पर है. उसने पहले मैच में टाई-ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को 6-4 से हराया था. इससे पहले फुल टाइम के बाद दोनों टीमों का स्कोर 32-32 था. बता दें कि ये पीकेएल इतिहास का पहला टाई-ब्रेकर था. इसमें पुनेरी के रेडर आदित्य शिंदे ने सबसे अधिक 9 रेड की थी.

दूसरे मैच में पुनेरी पल्टन ने गुजरात जायंट्स को 41-19 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी. इसमें सभी प्लेयर्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा था, अबिनेष नादरजन ने 6 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए थे.

Continues below advertisement

पहला मैच जीतकर आ रही है बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स ने अपने पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 54-44 से हराया था. देवंक ने सबसे अधिक 21 पॉइंट्स बनाए थे, उन्होंने 15 अंक रेड से और 6 बोनस अंक प्राप्त किए. मनप्रीत ने भी 5 बोनस पॉइंट्स समेत कुल 13 अंक बनाए थे. बंगाल के प्लेयर्स पुनेरी को आज कड़ी टक्कर देंगे.

पुनेरी पल्टन बनाम बंगाल वॉरियर्स मैच कितने बजे से शुरू होगा?

प्रो कबड्डी लीग का ये 11वां मैच है, जो बुधवार, 3 सितंबर को रात 8 बजे से शुरू होगा.

पुनेरी पल्टन बनाम बंगाल वॉरियर्स मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स है. स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी चैनल पर लाइव प्रसारित होगा.

किस ऐप पर देखें पुनेरी पल्टन बनाम बंगाल वॉरियर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

पुनेरी पल्टन बनाम बंगाल वॉरियर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.