Pro Kabaddi League Auction 2024: प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन 2024 जारी है. इस ऑक्शन में टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं. वहीं, इस ऑक्शन की अब तक की सबसे बड़ी बोली ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई पर लगी. दरअसल, मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. इस खिलाड़ी का बेस प्राइस महज 30 लाख था, लेकिन 2 करोड़ 7 लाख रुपये में बिके. यू मुंबा और गुजरात जायंट्स ने मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई पर बोली लगाई. इसके बाद हरियाणा स्‍टीलर्स ने एंट्री मारी, फिर हरियाणा स्‍टीलर्स और गुजरात जायंट्स के बिडिंग वार हुई. लेकिन अंत में हरियाणा स्‍टीलर्स ने मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई को 2 करोड़ 7 लाख रुपये में खरीद लिया.

Continues below advertisement

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 ऑक्शन की मेजबानी मुंबई कर रहा है. वहीं, यह ऑक्शन दो दिनों तक चलेगा. इस ऑक्शन में 500 प्‍लेयर्स पर बोली लगनी है. इससे पहले PKL के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तीन कैटेगरी में कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया. एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ERP) कैटेगरी में 22, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (RYP) श्रेणी में 26 और एक्‍साइटिंग न्यू यंग प्लेयर्स (ENYP) कैटेगरी में 40 प्‍लेयर रिटेन किए गए. 

वहीं, ए कैटेगरी में शामिल डिफेंडर सचिन पर पैसों की जमकर बारिश हुई. दरअसल, इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था, लेकिन तमिल थलाइवाज ने सचिन को 2 करोड़ 15 लाख में अपने साथ जोड़ा. इससे पहले यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच सचिन के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली. सचिन के लिए पटना पाइरेट्स ने FBM कार्ड का इस्‍तेमाल नहीं किया.

Continues below advertisement

वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स के पूर्व कप्तान सुनील कुमार को यू मुंबा ने उन्‍हें 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा. कैटेगरी ए में शामिल सुनील का बेस प्राइस 30 लाख रुप रुपए था. दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच सुनील कुमार के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन यू मुंबा ने बाजी मारी.

ये भी पढ़ें-

Watch: श्रीजेश ने जर्सी और मनु ने दी पिस्टल, PM मोदी ने ओलंपिक में झंडा गाड़ने वाले एथलीट्स से की मुलाकात