सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे. जहां दूसरे एलिमिनेटर (Eliminator-2) में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा. ये दोनों टीमें सीजन 6 के फाइनल में भी आमने सामने हो चुकी है, जहं बुल्स ने जायंट्स को हराकर खिताब जीता था. बुल्स ने इस सीजन लीग में 11 मुकाबले जीते और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ्स में पहुंची है.


जबकि गुजरात जायंट्स ने अपने आखिरी दोनों मुकाबलों सहित लीग चरण में 10 मैच जीते और चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ्स (Playoffs) में पहुंची. जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वो सेमीफाइनल (Semifinal) में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) का सामना करेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


जीत से मिलेगी प्लेऑफ्स की टिकट


गुजरात जायंट्स के लिए एचएस राकेश (HS Rakesh), गिरिश मारुती एर्नाक (Girish Maruti Ernak) और महेंदर राजपूत (Mahender Rajput) ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. अजेय कुमार (Ajay Kumar) और परदीप कुमार (Pardeep Kumar) ने टीम को जीत के पटरी पर पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) के साथ सुनिल कुमार (Sunil Kumar) की पकड़ भी मजबूत हो गई है. हादी ओश्तोरक (Hadi Oshtorak) को स्टार्टिंग 7 में खिलाना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता  है. जायंट्स की डिफेंस को पहले हाफ में पवन सहरावत को रोकना होगा.


पवन पर निर्भर पर बुल्स


दूसरी ओर बुल्स के सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि टीम का पूरा रेडिंग विभाग पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) पर निर्भर है. भरत (Bharat) और चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) ने कुछ मुकाबलों में टीम को अंक दिलाए हैं, बावजूद इसके पवन के बिना टीम काफी कमजोर नजर आती है. डिफेंस में सोरभ नांदल (Saurabh Nandal) और अमन (Aman) अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं. महेंदर सिंह (Mahender Singh) और मयूर कदम (Mayur Kadam) अगर गलतियां नहीं करते, तो बुल्स दिल्ली के खिलाफ मैट पर उतर सकती है.


क्या कहते हैं आंकड़े


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीजन छह की चैंपियन को तीन जीत मिली है और 4 बार उन्हें जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा है. लीग स्टेज में दोनों ने एक एक मुकाबले जीते थे, तो पिछले सीजन जायंट्स ने क्लीन स्वीप किया था. दोनों के बीच सिर्फ एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है.   


ये भी पढ़ें- पहले एलिमिनेटर में UP Yoddha से पंगा लेगी Puneri Paltan, जीतने वाली टीम पटना पायरेट्स के साथ खेलेगी सेमीफाइनल