Pro Kabaddi League Season 8, Gujarat Giants vs Patna Pirates: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 94वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने 43-23 से हरा दिया. मैच की शुरुआत से ही पटना ने अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करते गए. इस जीत के साथ पटना पायरेट्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में मोहम्मद्रेजा चियानेह ने 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए और सिर्फ दो बार असफल रहे. गुमान सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया. गुजरात जायंट्स की ओर से महेंद्र राजपूत (Mahendra Rajput) सबसे अधिक 6 अंक हासिल किए. डिफेंस में कप्तान सुनिल कुमार (Sunil Kumar) और परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhaiswal) ने दो-दो अंक बटोरे.


पहले हाफ में गुजराज के जायंट्स ने दी चुनौती


पटना पायरेट्स ने टॉस जीता और गुजरात जायंट्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया, अजय कुमार (Ajay Kumar) ने खाली रेड किया, तो सचिन तंवर (Sachin Tanwar) भी पहली रेड में अंक हासिल नहीं कर पाए. अजय कुमार को नीरज (Neeraj) रोक नहीं सके और जायंट्स का खाता खुल गया. पहले पांच मिनट में मैच में सिर्फ 5 अंक बनाए गए थे, जिसमें पटना ने 3, तो जायंट्स ने दो अंक हासिल किए थे. महेंद्र राजपूत ने सुपर रेड कर स्कोर 5-3 कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच काफी तेज़ कबड्डी देखने को मिली। पहले हाफ तक पटना ने 18-16 की बढ़त बना ली थी. रेड प्वाइंट्स में दोनों टीमों ने 9-9 अंक हासिल किए थे, तो टैकल में पटना ने पांच, तो गुजरात ने 4 टैकल प्वाइंट्स अर्जित किए.


मोहम्मद्रेजा से नहीं बच सके गुजरात के रेडर्स


दूसरे हाफ में मैच पूरी तरह से पलट गया. मोहम्मद्रेजा (Mohammadreza) की पकड़ के आगे गुजरात से सभी रेडर्स घुटने टेक रहे थे. पटना पायरेट्स ने इस हाफ में दो बार जायंट्स को ऑलआउट किया, तो 9 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. गुमान सिंह (Guman Singh) ने अपना दूसरा सुपर 10 पूरा किया, तो मोहम्मद्रेजा ने अपना हाई-5 पूरा किया. इसके बाद वो और खतरनाक होते गए और गुजरात को काफी पीछे छोड़ दिया. मैच खत्म हुआ, तो पटना 20 अंकों से आगे थी. इस जीत ने पायरेट्स को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया, तो गुजरात के प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह को मुश्किल कर दिया.


Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र