Pro Kabaddi League Season 8, UP Yoddha vs U Mumba: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 124वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने यू मुंबा (U Mumba) को 35-28 से हरा दिया. इस जीत के साथ यूपी योद्धा ने प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मुकाबले में दोनों टीम के डिफेंडर्स का बोलबाला रहा और रिंकु ने हाई-5 पूरा किया. हरेंदर कुमार ने चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो यूपी की ओर से सुमित सांगवान, आशु सिंह और शुभम कुमार ने 3-3 टैकल किए. इस जीत के साथ यूपी के 68 अंक हो गए हैं और पटना के बाद वो प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.


यूपी योद्धा ने पहले हाफ में बनाई बढ़त


यूपी योद्धा ने टॉस जीता और यू मुंबा का पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने पहली रेड की लेकिन अंक हासिल नहीं कर पाए. रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने सुपर रेड के साथ टीम का खाता खोला और टीम के इरादे जाहिर कर दिए. वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) को सुमित सांगवान (Sumit Sangwal) ने टैकल कर 4-0 से बढ़त बना ली. सुमित की गलती से अभिषेक को अंक मिला और उन्होंने मुंबा को पहला अंक दिलाया.


इसके बाद परदीप लगातार अंक हासिल करते रहे, तो अजीत कुमार मुंबा को ज्यादा पिछड़ने नहीं दे रहे थे. सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) को आउट कर मैच में अपना पहला अंक हासिल किया. इसके बाद सुरेंदर और परदीप ने मिलकर यू मुंबा को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया. हरेंदर (Harender Kumar) और रिंकु (Rinku) ने मिलकर परदीप को सुपर टैकल कर अपनी ऑलआउट बचा लिया. पहले आफ के आखिरी मिनट में मुंबा को ऑलआउट कर यूपी ने 18-12 की बढ़त बना ली.


दूसरे हाफ में गिल ने बदला मैच का रुख


डू ऑर डाई रेड में सुरेंदर गिल को आउट कर दूसरे हाफ में मैच का पहला अंक हासिल किया, तो दूसरी ओर अजीत को आउट कर यूपी ने परदीप को मैच पर वापसी करा दी. इसके बाद मुंबा ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 19-17 कर दिया. श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) को यू मुंबा ने टैकल कर यूपी को ऑलआउट कर दिया और रिंकु ने अपना हाई-5 पूरा किया. सुरेंदर गिल ने सुपर रेड कर यूपी को 24-21 से आगे कर दिया.


परदीप नरवाल को राहुल सेठपाल ने टैकल कर स्कोर 25-25 से बराबर कर दिया. दोनों टीमें शानदार खेल दिखा रही थीं और कोई भी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पा रहा था. श्रीकांत के बेहतरीन रेड और अजीत को यूपी की डिफेंस ने आउट कर तीन अंकों की बढ़त बना ली. आखिरी रेड में सुरेंदर गिल ने यू मुंबा को ऑलआउट कर यूपी योद्धा को प्लेऑफ्स में पहुंचा दिया.


PKL-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा, अभी तक सिर्फ पायरेट्स की Playoffs में जगह पक्की


IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स