Pro Kabaddi League Season 8, Gujarat Giants vs Puneri Paltna: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 118वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) का सामना गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से हुआ. ये मुकाबाल 31-31 के स्कोर पर बराबरी पर समाप्त हुआ. मोहित गोयत ने अपना 7वां सुपर 10 पूरा किया, तो गुजरात जायंट्स को एचएस राकेश भी फॉर्म में नजर आए और सुपर 10 लगाया. सोमबीर ने फिर से अपना हाई-5 पूरा किया, तो असलम इनामदार ने 6 अंक हासिल किए. इस टाई के साथ गुजरात जायंट्स छठे और पुनेरी पलटन सांतवें स्थान पर पहुंच गई है. दोनों टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है और बचे हुए मुकाबलों में वो जीत हासिल कर अपनी सफर जारी रख सकती हैं.


पलटन ने शुरुआत में बनाई बढ़त


गुजरात जांयट्स ने टॉस जीता और पुनेरी पलटन को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. पहली रेड में असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने बोनस के साथ टीम का खाता खोल दिया और संकेत सावंत (Sanket Sawant) ने चैन टैकल कर टीम को 4-0 से आगे कर दिया, हालांकि अजय कुमार (Ajay Kumar) ने जायंट्स का खाता खोला और सुपर रेड कर टीम को बढ़त दिया दी. मोहित ने गिरिश को आउट कर मोहित ने पुनेरी पलटन की ऑलआउट बचा ली. हालांकि अगली रेड में उन्हें आउट कर जायंट्स ने ऑलआउट कर दिया. गिरिश एर्नाक (Girish Ernak) ने असलम को टैकल कर पुनेरी को पीछे ढकेल दिया. एचएस राकेश मे एक और सुपर रेड कर गुजरात को 20-15 से आगे कर दिया. इसके बाद गुजरात और पलटन ने डिफेंस में एक एक अंक हासिल किया और पहले हाफ तक 21-16 से गुजरात ने बढ़त बना ली.


दोनों टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद


दूसरे हाफ की पहली रेड में परदीप कुमार (Pardeep Kumar) को टैकल कर पलटन ने पहला अंक हासिल किया और इसके बाद परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) ने नीतिन तोमर (Nitin Tomar) को टैकल कर दिया. इसके बाद लगातार तीन टैकल कर सोमबीर (Sombir) ने पुनेरी पलटन को मैच में वापसी करा दी. मोहित ने परवेश को आउट कर स्कोर 24-24 कर दिया. दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा था. दोनों टीमें एक एक अंक बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही थीं. महेद्र राजपूत (Mahendra Rajput) को टैकल कर पुनेरी पलटन ने मैच में बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद अजय ने एक और अंक हासिल कर स्कोर बराबर कर दिया. मोहित (Mohit Goyat) ने एक टच प्वाइंट के साथ अपना सुपर 10 पूरा किया. असमल ने हादी ओस्तोरक को आउट कर स्कोर फिर से बराबर कर दिया. आखिरी रेड में गुजरात के अजय कुमार ने एक अंक लेकर मैच टाई करा दिया.


IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर