Pro Kabaddi League Season 8, Dabang Delhi KC vs UP Yoddha: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 117वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabnag Delhi KC) का सामना यूपी योद्धा (UP Yoddha) से होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ्स की रेस में बनी हुई हैं. जहां दिल्ली 19 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और सिर्फ एक जीत उन्हें प्लेऑफ्स में पहुंचा देगी.


दूसरी ओर यूपी योद्धा ने 20 मैच खेल लिए हैं और उनके पास भी प्लेऑफ्स में जाने का मौका है. टीम 8 मैच जीतकर 58 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. योद्धाओं की टीम दोनों मुकाबलें जीतकर योद्धा प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


प्लेऑफ्स का टिकट हासिल करना चाहेगी दिल्ली


दबंग दिल्ली केसी शुरू से ही शानदार फॉर्म में है और अब वो प्लेऑफ्स की दहलीज पर खड़ी है. टीम को सिर्फ एक जीत प्लेऑफ्स का टिकल दिला देगी. नवीन कुमार (Naveen Kumar) फिर से फॉर्म में लौट चुके हैं और कप्तान जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) की अहम मौकों पर टैकल ने कई मुकाबलों का पासा पलटा है. अगर ये खिलाड़ी अपने ही अंदाज में यूपी के खिलाफ खेलते हैं, तो योद्धाओं की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.


हालांकि अच्छी बात ये है कि परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) फॉर्म में आ चुके हैं. सुरेंदर गिल (Surender Gill) लगातार रेड में अंक हासिल करते रहे हैं. योद्धाओं की डिफेंस को गलतियों से बचना होगा. सुमित सांगवान (Sumit Sangwan), नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) और आशु सिंह (Ashu Singh) टीम की डिफेंस की ताकत हैं, तो गुरदीप और शुभम ने योद्धाओं के डिफेंस की दीवार को और मजबूत किया है.


क्या कहते हैं आकंडे


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दबंग दिल्ली केसी और यूपी योद्धा के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें योद्धाओं ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो दिल्ली के दबंगों को सिर्फ 2 जीत मिली है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली ने यूपी को मात दी थी.


Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर