Pro Kabaddi League Season 8, Haryana Steelers vs U Mumba: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 113वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना यू मुंबा (U Mumba) से होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ्स की दौड़ में बनी हुई हैं, हालांकि स्टीलर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और तीन बचे हुए मुकाबलों में से दो जीत या तीनों टाई खेल कर भी वो प्लेऑफ्स में अपने जगह पक्की कर लेगी.


दूसरी ओर यू मुंबा की स्थिति थोड़ी नाजुक है. टीम 18 मुकाबलों में 7 मैच जीतकर भले ही छठे स्थान पर हैं लेकिन बचे हुए चार में से तीन मैच उन्हें हर हाल में जीतना होगा. दोनों टीमें रविवार को पहले मुकाबले में आमने सामने होंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


फजल की फॉर्म स्टीलर्स की बढ़ाएंगी चिंता


विकास खंडोला (Vikash Khandola) की टीम ने इस सीजन शानदार डिफेंस का नजारा पेश किया है. जयदीप (Jaideep) और सुरेंदर नाडा (Surender Nada) ने डिफेंस में अलग मिसाल दी है, एक दिग्गज के साथ युवा डिफेंडर ने मिलकर टीम के लिए कई अविश्वसनीय टैकल किए हैं. विनय और विकास खंडोला ने रेडिंग विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि टीम आज प्लेऑफ्स की दहलीज पर खड़ी है. दूसरी ओर यू मुंबा शानदार फॉर्म में लौट चुकी है. फजल अत्राचली (Fazel Atrachali) और रिंकु (Rinku) की डिफेंस ने पिछले मैच में महाबली मनिंदर सिंह (Maninder Singh) और मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) जैसे रेडर्स को धूल चटा दी थी.


इतिहास के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक फजल की फॉर्म मुंबा के लिए पॉवर बुस्टर का काम करेगी. साथ में वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) और अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने रेडिंग विभाग को मजबूत बनाए रखा है. इसके अलावा राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) की सोलो डिफेंस से स्टीलर्स के रेडर्स सावधान रहना चाहेंगे. राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दिन किसी भी मजबूत टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं.


क्या कहते हैं आंकड़े


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यू मुंबा ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो तीन मुकाबलों में स्टीलर्स को जीत मिली है. दोनों के बीच अभी तक एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है. दोनों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था.


Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर