Pro Kabaddi League Season 8, Haryana Steelers vs Bengal Warriors: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 92वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 46-29 से हरा दिया. हरियाणा स्टीलर्स इस जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में मनिंदर सिंह सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, तो मोहित, रण सिंह और रवि कुमार ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. मुकाबले की शुरुआत हुई तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन स्टीलर्स ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाते हुए बंगाल पर बढ़त बना ली, जिसे अंत तक वॉरियर्स कम नहीं कर पाई. स्टीलर्स के कप्तान ने अपना सुपर 10 पूरा किया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


शुरुआत में दिखी कांटे की टक्कर


बंगला वॉरियर्स ने टॉस जीता और हरियाणा स्टीलर्स को पहल रेड करने के लिए आमंत्रित किया, विकास खंडोला (Vikash Khandola) को पहले ही रेड में टैकल कर डिफेंडिंग चैंपियन ने अच्छी शुरुआत की. इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली. इसके बाद चार अंकों की सुपर रेड कर विकास ने एक ही रेड में चारों डिफेंडर्स को बाहर भेज दिया. मनिंदर (Maninder Singh) ने एक अंक लेकर ऑलआउट बचाया. हालांकि अगली रेड में मनिंदर सिंह को जयदीप (Jaideep) ने  टैकल कर वॉरियर्स को ऑलआउट कर दिया. रण सिंह (Ran Singh) ने आशिष को टैकल कर वॉरियर्स को स्कोर बराबरी के करीब पहुंचाया उसके बाद मनिंदर सिंह ने पहले हाफ के आखिरी रेड में अंक लेकर स्कोर 19-19 कर दिया.


डिफेंस में फिर पिछड़ी वॉरियर्स


दसरे हाफ के 10 मिनट का खेल खत्म हो चुका था और हरियाणा स्टीलर्स 27-23 से आगे थी. इसके बाद अपने एक ही रेड में बंगाल के दोनों डिफेंडर्स को आउट कर विकास ने टीम को 10 अंकों की बढ़त दिला दी. मनिंदर सिंह ने एक सुपर रेड लगाकर प्वाइंट्स लेकर स्टीलर्स की बढ़त को कम कर दिया. मनिंदर सिंह अपना सुपर 10 पूरा कर चुके थे तो दूसरे हाफ में विकास खंडोला लय में लौट चुके थे. सुकेश हेगडे (Sukesh Hegde) को टैकल कर हरियाणा ने फिर से अपनी बढ़त 10 अंकों की कर ली. परवीन सतपाल (Parveen Satpal) को विकास ने टच कर तीसरी बार बंगाल को ऑलआउट कर दिया. हरियाणा ने अपनी बढ़त को ज्यादा कम नहीं होने दिया और मैच खत्म होने तक 17 अंकों की बढ़त बना ली. इस जीत के साथ स्टीलर्स चौथे स्थान पर पहुंच गई.


Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र