Pro Kabaddi League Season 8, Haryana Steelers vs Puneri Paltan: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 108वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) से होगा. हरियाणा स्टीलर्स जहां लगातार प्लेऑफ्स की दौड़ में बनी हुई है, तो वहीं पुनरी पलटन की पटना के खिलाफ हार से उनकी उम्मीदें लगभग धुंधली हो गई हैं. पलटन ने सीजन में 16 मुकाबले खेल लिए हैं और 8 मैच जीतने में सफल रही है.


पलटन 8 मुकाबले हारने की वजह से टीम तालिका में 11वें पायदान पर है, हालांकि बचे हुए 6 मुकाबलों में टीम 5 मैच जीतकर प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है. हरियाणा स्टीलर्स ने 18 में से 9 मैच जीतकर अंक तालिका में 58 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


प्लेऑफ्स की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी स्टीलर्स


लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ्स की दौड़ में शामिल होने वाली हरियाणा स्टीलर्स की टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जीता सकते हैं. विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने टीम को लगातार बेहतर प्रदर्शन करना सिखाया है और खुद वो 150 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं. मीतू महेंदर (Meetu Mahender) और रोहित गुलिया (Rohit Guliia) ने भी उनका साथ दिया है. जबकि डिफेंस में जयदीप (Jaideep) की पकड़ अभी तक सबसे मजबूत रही है. मोहित और सुरेंदर नाडा (Surender Nada) के साथ ये डिफेंस सबसे खतरनाक नज़र आती है.


पलटन के खिलाफ अगर टीम अपनी लय बरकरार रखती है, तो वो प्लेऑफ्स के एक कमद और नजदीक पहुंच जाएंगे. पुनेरी पलटन की शुरुआत इस सीजन अच्छी नहीं रही लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और लगातार 4 मुकाबले जीते. प्लेऑफ्स पहुंचने की उम्मीद कम है लेकिन खत्म नहीं हुई है. असलम इनामदार (Aslan Inamdar) ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है, डिफेंस में अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadarajan) के साथ संकेत सावंत (Sanket Sawant) और सोमबीर (Sombir) की तीकड़ी ने टीम की उम्मीद को जगाए रखा है.


क्या कहते हैं आंकड़े


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पलटन ने 5 बार स्टीलर्स को मात दी है, तो 4 बार उन्हें हार का सामना कना पड़ा है. इस सीजन एक भी टाई मैच न खेलने वाली पलटन को स्टीलर्स ने सीजन की पहली भिडंत में मात दी थी.


Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर