Pro Kabaddi League Season 8, Dabang Delhi vs Patna Pirates: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 126वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) का सामना पटना पायरेट्स (Patna Pirates) से होगा. पटना पायरेट्स इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम है और वो लगातार सात मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. दूसरी ओर दिल्ली को अभी भी प्लेऑफ्स में जगह पक्की करनी है.


दिल्ली 20 में से 10 मुकाबले जीतकर 65 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और बचे हुए दोनों मुकाबले टाई खेलकर भी वो अपनी जगह प्लेऑफ्स में पक्की कर सकती है. पटना के खिलाफ दिल्ली की उन्हें सेमीफाइल का टिकट दिला देगी, जिसका मतलब है कि उन्हें एलिमिनेटर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. ये मुकाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


प्लेऑफ्स से दिल्ली ज्यादा दूर नहीं


प्लेऑफ्स ही नहीं सेमीफाइनल (Semi-Final) में जगह पक्की कर चुकी पटना पायरेट्स अब दूसरी टीमों का खेल खराब कर सकती है. टीम शानदार फॉर्म में है और पिछले मुकाबले में बुल्स को हराकर उनके प्लेऑफ्स की राह को मुश्किल कर चुकी है. प्रशांत राय ने अपने सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रयोग किया है. मोनू गोयत (Monu Goyat), सचिन तंवर (Sachin Tanwar) और गुमान सिंह (Guman Singh) ने रेड कर विरोधी टीमों के हौसलें को पस्त किया है, तो मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) के साथ सुनील कुमार (Sunil Kumar) और नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने रेडर्स को काफी हद तक रोकने में सफलता हासिल की है.


हालांकि नवीन कुमार (Naveen Kumar) के खिलाफ इन डिफेंडर्स का प्रदर्शन कैसा रहता है ये भी देखना होगा. नवीन इस मुकाबले में रोहित कुमार (Rohit Kumar) को सफल रेड प्वाइंट्स के मामले में पीछे छोड़ इतिहास रच सकते हैं. संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) और आशु मलिक (Ashu Malik) के ऑलराउंड खेल ने टीम को संतुलित बनाया है, तो मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) के साथ जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने विरोधी रेडर्स को धूल चटाई है. नीरज नरवाल (Neeraj Narwal) और विजय (Vijay) ने नवीन की अनुस्थिति में शानदार प्रजदर्शन किया था और अब उनके साथ मिलकर टीम की जीत के लिए लड़ना होगा.


क्या कहते हैं आंकड़े


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दबंग दिल्ली केसी और पटना पायरेट्स की बीच अभी तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पटना को 7 बार जीत मिली है, तो दबंग दिल्ली ने 5 मुकाबलों में बाज़ी मारी है. दोनों के बीच अभी तक एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि इस सीजन की पहली भिड़ंत में दिल्ली ने पटना को हराया था.   


Pro Kabaddi: Puneri Paltan से हारने के बाद Tamil Thalaivas हुई Playoffs की दौड़ से बाहर, छठे स्थान पर पहुंची पलटन


IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स