Kabaddi Player Vinod Kumar Death Chennai: खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के लिए मैच के दौरान पूरा दम लगा देते हैं. वे कई बार जानलेवा स्थिति से भी गुजरते हैं. वहीं फैन्स उनके अनोखे और अच्छे प्रदर्शन का पूरा लुत्फ उठाते हैं. कई बार फैन्स को इस बात का अंदाजा तक नहीं होता कि उनके सामने परफॉर्म कर रहा खिलाड़ी बेहद मुश्किल स्थिति से गुजर रहा है. ऐसा कई बार देखा गया है जब खेल के दौरान खिलाड़ी की मौत हो गई है. हाल ही में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है.


आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के थिरुवन्नमलाई जिले में मरियम्मन मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इसमें 34 साल के कबड्डी खिलाड़ी विनोद कुमार की कलाबाजी दिखाते वक्त जान चली गई. विनोद महोत्सव में सिर के बल जमीन पर गिरते हैं और फिर उठ नहीं पाते हैं. यह देख वहां मौजूद लोग तुरंत उनके पास जाते हैं और उठाते हैं. इसके बाद विनोद को अस्पताल भेजा जाता है. विनोद की हालत को देखते हुए उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां विनोद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 


खबर के मुताबिक विनोद की गर्दन में गंभीर चोट लगी. इसी वजह से उनकी जान चली गई. वे इस महोत्सव में अपनी कबड्डी टीम के साथ पहुंचे थे. उनके साथ दूसरे साथी भी कलाबाजी दिखा रहे थे. लेकिन यह हादसा विनोद के साथ हुआ और उनकी जान चली गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विनोद की मौत से उनका परिवार सदमे में है.


यह भी पढ़ें : Shikhar Dhawan और Ishan Kishan ने किया मजेदार डांस, वायरल वीडियो में दिखा शुभमन का दिलचस्प अंदाज


Asia Cup में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जानें किस नंबर पर रोहित शर्मा