Rohit Sharma Virat Kohli Asia Cup 2022 India vs Pakistan: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त से मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है. अगर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पहले स्थान पर हैं. जबकि भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में रोहित पहले नंबर पर हैं.


श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं. इस मामले में पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 24 मैचों में 1075 रन बनाए हैं. संगकारा ने इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं. सचिन ने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.


भारत के मौजूदा खिलाड़ियों में रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 27 मैचों में 883 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 7 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रन रहा है. इस मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 16 मैचों में 766 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है. 


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: जब मैदान पर अनिल कुंबले से हो गई थी गलती, कपिल देव की डांट के बाद निकल गए थे आंसू


Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी