Jaipur Mohit Sharma Heart Attack: भारत में हार्ट अटैक के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे अब एथलीट भी अछूते नहीं रह गए हैं क्योंकि जयपुर के एक वुशु (Wushu) एथलीट की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. यह मामला चंडीगढ़ का है, जहां तीन दिन पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप खेली जा रही थी. एक फाइट के दौरान 21 वर्षीय मोहित शर्मा को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें तुरंत चंडीगढ़ में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वुशु चैंपियनशिप के आयोजक दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहला राउंड जीत चुका था और दूसरे राउंड में भी आगे चल रहा था. रिंग में दाखिल होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह के बल नीचे गिर पड़े. रेफरी ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उसका प्रयास असफल रहा. दीपक कुमार ने बताया कि मोहित की मौत हो चुकी थी. मोहित को हार्ट अटैक आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट अनुसार उस क्षेत्र के एसएचओ ने बताया कि यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए टूर्नामेंट के दौरान मोहित शर्मा की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. शव को खरार के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. इस घटना की जानकारी मोहित के घरवालों को दे दी गई है. परिवार को शव सौंपे जाने से पहले उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मैथ्यू मॉट को नियुक्त किया असिस्टेंट कोच, शानदार है रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत को खेलना है एक महत्वपूर्ण मुकाबला, उसी से तय होगी 3 टीमों की किस्मत