RCB Women Retained Players List WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Women) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. स्मृति मंधाना, एलिस पेरी और रिचा घोष समेत आरसीबी ने कुल 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. बताते चलें कि BCCI, महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन करवाने वाली है, जिसकी तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है।

Continues below advertisement

प्रत्येक टीम को 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड रिटेन किए जाने की अनुमति थी, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है. डेनी वायट हॉज के ट्रेड के बाद आरसबी में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 हो रही थी, इसलिए आरसीबी ने 6 विदेशी खिलाड़ियों की लिमिट के कारण इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर नडीन डी क्लर्क को रिलीज कर दिया है.

बेंगलुरु ने कुल 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिनमें पांच भारतीय प्लेयर भी शामिल हैं. इन पांच भारतीयों के नाम सिमरन बहादुर, शुभा सतीश, इंद्रानी रॉय, दिशा और श्रद्धा हैं. बता दें कि अब आरसीबी की टीम में 4 खिलाड़ियों की जगह बची है और ऑक्शन के लिए उसके पर्स में 3.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL 2025 का खिताब जीता था. यह पहला मौका रहा जब RCB फ्रैंचाइजी ने कोई खिताब जीता था. बेंगलुरु ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर इतिहास रचा था.

RCB की रिटेंशन लिस्ट: स्मृति मंधाना, रिचा घोष, एलिस पेरी, सैबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, सोफी मॉलीन्यू, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका अहूजा, डेनी वायट (ट्रेड)

RCB ने इन खिलाड़ियों को रिलीज किया: सिमरन बहादुर, शुभा सतीश, इंद्रानी रॉय, दिशा कसत, श्रद्धा पोखारकर, हेदर नाइट और नडीन डी क्लर्क

यह भी पढ़ें:

WPL 2025 Retention: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर समेत 14 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें किसे-किसे किया रिलीज