DC-W vs GG-W, 1 Innings Highlight: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स की टीमें आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने 147 रनों का लक्ष्य है. गुजरात जाएंट्स के लिए लौरा वूलवार्ट और एश्ले गार्डेनर ने अर्धशतकीय पारी खेली. लौरा वूलवार्ट ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि एश्ले गार्डेनर ने 33 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े.


लौरा वूलवार्ट और एश्ले गार्डेनर की शानदार पारी


दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो जेस जोनासन सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. जेस जोनासन ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा मेरिजेन कैप और अरूंधति रेड्डी को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की शुरूआत धीमी रही, लेकिन एश्ले गार्डेनर ने शानदार फिनिश किया. इस पारी की बदौलत गुजरात जाएंट्स की टीम सम्मानजक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स


अब तक दिल्ली कैपिटल्स को 5 मैचों में 4 जीत मिली है. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करना चाहेगी. वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, हरमनप्रीत कौर की टीम को पाचों मैच में जीत मिली है. फिलहाल, वीमेंस प्रीमियर लीग प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 10 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने IPL को बताया दुनिया की सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी लीग, कहा- मेरा सपना सच हुआ...