विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम और मुंबई इंडियंस महिला टीम ने जगह बनाई है और दोनों के बीच में ही 26 मार्च की शाम को एक मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भव्य क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन कराने का फैसला किया है.


पहले सीजन की जब शुरुआत हुई थी, तो उस समय ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कियारा अडवानी, कृति सेनन ने परफॉर्मेंस दी थी. वहीं अब समापन समारोह को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अलावा तमन्ना भाटिया परफॉर्म कर सकती हैं, हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान अभी तक नहीं किया गया है.


खिताबी मुकाबले की शुरुआत जहां शाम 7:30 पर होगी वहीं समापन समारोह की शुरुआत शाम 6 बजे से होने की उम्मीद है, जिसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होने के साथ जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.


मेग लैनिंग के पास अनुभव तो हरनमप्रीत कौर की टीम के पास लय


दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले को लेकर बात की जाए तो दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग को ऐसे मैचों में बतौर कप्तान काफी ज्यादा अनुभव हासिल है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल में जब टी20 वर्ल्ड कप फिर से अपने नाम किया था, तो उसमें मेग लैनिंग ही टीम की कप्तानी थीं.


इसके अलावा मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उनके पास नॉकआउट मुकाबलों का वैसे कप्तानी करने का अधिक अनुभव नहीं है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा जरूर इस मुकाबले को लेकर थोड़ा भारी कहा जा सकता है, हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम ने ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेले अपने सभी तीनों मुकाबलों में अब तक जीत जरूर हासिल की है.


 


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli कौनसा स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल? मिल गया है जवाब, पढ़िए