WPL, Harleen Deol & Sophia Dunkley: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने गुजरात जाएंट्स की टीम है. इस मैच में गुजरात जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को वीमेंस प्रीमियर लीग में पहली जीत हासिल करने के लिए 202 रन बनाने होंगे. गुजरात जाएंट्स के लिए सोफिया डंकले ने 28 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. गुजरात जाएंट्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.


सोफिया डंकले और हरलीन देओल की तूफानी पारी


हरलीन देओल ने 45 गेंदों पर 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा एश्ले गार्डेनर, दयालन हेमलता और सभ्भीनेनी मेघना ने क्रमशः 19, 16 और 8 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हीथर नाइट ने 2 विकेट झटके. जबकि मेगान स्कुत और श्रेयंका पाटिल को 1-1 कामयाबी मिली.


दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार


दरअसल, दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स की टीमें अब तक 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं, लेकिन दोनों में टीमों को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दोनों टीमों को जीत नसीब नहीं हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने हराया. बहरहाल, इस मैच को जीतने के लिए स्मृति मंधाना की टीम को 202 रन बनाने होंगे. फिलहाल, मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर है.


ये भी पढे़ं-


Holi 2023: स्मिथ से लेकर लाबुशेन तक, अहमदाबाद टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने जमकर खेली होली, वीडियो वायरल


IND vs AUS Ahmedabad Test: चौथा टेस्ट मैच देखने आएंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, सुरक्षा में लगाए गए 3000 पुलिसकर्मा, स्निफर डॉग समेत बहुत कुछ, जानें पूरी डिटेल