CSK vs DC, Ben Stokes: चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 में अपना अगला यानी 12वां मैच आज (10 मई) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है. क्या बेन स्टोक्स दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे? क्या वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं या नहीं? स्टोक्स ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 2 मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. 


स्टोक्स को मुंबई ने आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था. स्टोक्स ने अब तक अपने प्राइज़ टैग को किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं किया है. दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में सिर्फ एक ओवर फेंका है, जिसमें 18 रन खर्चे हैं. बाकी मैचों में स्टोक्स अपनी इंजरी के चलते बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए हैं. 


दिल्ली के खिलाफ मैच से बैटिंग कोच माइक हसी ने बताया फिटनेस अपडेट


चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर कहा कि स्टोक्स अब फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. उन्हें बीत कुछ मैचों की प्लेइंग इलेवन से पिचों के नेचर और प्लेइंग इलेवन के कॉम्बिनेशन के चलते बाहर रखा गया है. 


ऐसे में ये कहा जा सकता है कि दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में स्टोक्स को एक बार फिर बाहर बैठना होगा. टीम में पहले से ही डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. चारो ही खिलाड़ियों ने अब तक टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इस तरह से टीम में बेन स्टोक्स के लिए जगह बनती नहीं दिख रही. 


दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन


रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.


 


ये भी पढ़ें...


CSK vs DC Head To Head: क्या दिल्ली पर भारी पड़ती है चेन्नई की चुनौती? जानें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी