IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है. अगले 2 हफ्तों से भी कम समय में आईपीएल 2024 के लीग स्टेज का अंत हो चुका होगा. एक तरफ प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में बने रहने की जद्दोजहद जारी है. दूसरी ओर सीजन में कुछ बल्लेबाज लगभग हर बार क्रीज़ पर उतर कर गेंदबाजों की कुटाई करने में लगे हैं. यहां हम ऑरेंज कैप की बात कर रहे हैं, जो फिलहाल विराट कोहली के पास है. विराट कोहली अभी तक IPL 2024 में 11 मैचों में 542 रन बना चुके हैं. मगर प्वाइंट्स टेबल में RCB की हालत देखते हुए कोहली शायद सीजन के अंत तक ऑरेंज कैप में कब्जा ना रख पाएं.


कोहली क्यों नहीं जीतेंगे ऑरेंज कैप?


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2024 में 11 मैच खेलने के बाद केवल 4 मौकों पर जीत दर्ज कर सकी है. टीम अभी 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. अगर बेंगलुरु अपने बाकी सभी मैच जीत भी लेती है तो भी उसके 14 ही अंक हो पाएंगे. ऐसे में टीम के लिए क्वालीफाई कर पाना काफी मुश्किल है. इसका मतलब इस सीजन विराट कोहली शायद 3 पारियां और खेल पाएंगे. वो फिलहाल जिस लय में हैं, उसे देखकर लगता है जैसे किंग कोहली आसानी से सीजन में 700 रन का आंकड़ा छू लेंगे. मगर अन्य खिलाड़ी उनसे अधिक पीछे नहीं हैं.


ये 2 खिलाड़ी मार सकते हैं बाजी


अगर RCB प्लेऑफ में नहीं जाती है, तो ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन के बीच ऑरेंज कैप के लिए तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है. एक तरफ राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है, वहीं CSK को प्लेऑफ में जाने के लिए 3 में से कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे. अगर दोनों टीमें प्लेऑफ में गईं तो गायकवाड़ और सैमसन को विराट कोहली से ज्यादा मैच खेलने का अवसर मिलेगा. CSK के कप्तान गायकवाड़ अभी तक 541 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. वहीं RR के कप्तान सैमसन 11 मैचों में 471 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


हर्षल पटेल से हरभजन सिंह तक... इन गेंदबाजों ने IPL में MS DHONI को जीरो पर किया है आउट