CSK vs RCB: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज़ हो रहा है और पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत रोमांचक रहने की उम्मीद है. कुछ महीने पहले IPL 2024 के ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी, जिनमें न्यूजीलैंड का एक युवा खिलाड़ी भी शामिल था, जिसे CSK ने 1.8 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है. ये ऑल-राउंडर खिलाड़ी ना केवल बल्ले बल्कि गेंद से भी पहले मैच में बेंगलुरु के सामने मुश्किलें खड़ी कर सकता है.


24 वर्षीय खिलाड़ी बनेगा RCB के लिए मुसीबत


हम 24 वर्षीय न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र के बारे में बात कर रहे हैं, जिन पर ऑक्शन में 1.8 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. रचिन ने पिछले कुछ महीनों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन से हिला कर रख दिया है. चूंकि पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले डेवोन कॉनवे चोटिल हो गए हैं, इसलिए IPL 2024 में उनकी जगह रचिन रवींद्र को सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


ये रचिन का IPL में डेब्यू सीजन होगा और उनसे इसलिए काफी उम्मीद की जा रही है क्योकि उन्होंने अभी तक 25 वनडे मैचों में 820 रन बनाए हैं और साथ ही 18 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं अभी तक खेले 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 519 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम नहीं रखा है, लेकिन इससे ये तथ्य नहीं बदल जाता कि वो RCB के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.


रचिन रवींद्र को CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है, लेकिन ऐसा होने पर उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी. क्योंकि डेवोन कॉनवे ने पिछले सीजन CSK के लिए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे.


यह भी पढ़ें:


IPL: पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने पहली तो शमी ने पिछली, जानें 2008 से 2023 तक किसने जीती पर्पल कैप