IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ियों की बिक्री हुई है, जिसके लिए कुल 230 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस 72 खिलाड़ियों में बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके नाम पर पहली बार बोली लगी है, और वह पहली बार सोल्ड हुए हैं. आइए हम आपको ऐसे टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2024 में डेब्यू कर सकते हैं.


समीर रिज़वी - भारत


इस लिस्ट में पहला नाम भारत के समीर रिज़वी का है, जो मेरठ के रहने वाले हैं, और एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी के नाम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. समीर एक मध्यक्रम बल्लेबाज हैं, जो खुलकर बड़े-बड़े छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं. इसी कारण चेन्नई की टीम ने इस खिलाड़ी के नाम पर बड़ी बोली लगाई, और समीर रिज़वी इस ऑक्शन के सबसे महंगे अनपैक्ड खिलाड़ी भी बन गए. ऐसे में उम्मीद है कि 2024 में समीर रिज़वी का आईपीएल डेब्यू हो सकता है.


कुमार कुशाग्र - भारत


इस लिस्ट में भारत के एक और अनकैप्ड खिलाड़ी का नाम है, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. ट्रायल में इस खिलाड़ी का विकेटकीपिंग स्किल्स देखकर सौरव गांगुली ने कहा था कि उनमें थोड़ी बहुत धोनी जैसी झलक दिखाई दे रही है. गांगुली ने झारखंड के इस खिलाड़ी से वादा किया था कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए जरूर खेलेंगे, फिर चाहे ऑक्शन में उनके लिए 10 करोड़ तक की बोली ही क्यों ना लगाना पड़े. 


गेराल्ड कोएत्ज़ी - साउथ अफ्रीका


इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है. कोएत्ज़ी दाएं हाथ के फास्ट और स्विंग बॉलर हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 में उनका आईपीएल डेब्यू होना लगभग तय माना जा रहा है.


दिलशान मदुशंका - श्रीलंका


इस लिस्ट में अगला नाम दिलशान मदुशंका का है, जो श्रीलंका के लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर हैं. इस तेज गेंदबाज को भी मुंबई इंडियंस ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. दिलशान ने श्रीलंका की ओर से हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. ऐसे में दिलशान का भी 2024 में आईपीएल डेब्यू होना लगभग तय लग रहा है.


रचिन रवींद्र - न्यूज़ीलैंड


न्यूज़ीलैंड के इस ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप के दौरान न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे, और कुछ विकेट भी हासिल किए थे. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में रचिन का 2024 में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल डेब्यू करना लगभग तय माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका में बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, 23 में से जीते हैं महज 4 मुकाबले