IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग साल 2008 में शुरू हुई थी. सौरव गांगुली से लेकर शेन वॉर्न और रिकी पॉन्टिंग जैसे महान खिलाड़ी इस लीग में शिरकत कर रहे थे. वो 18 अप्रैल, 2008 का दिन था जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास का सबसे पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया था. इसी मैच में आईपीएल का सबसे पहला शतक लगा और कोलकाता ने इस मैच को 140 रन के बहुत बड़े अंतर से जीता था.


किसने लिया था IPL का सबसे पहला विकेट


आईपीएल इतिहास के सबसे पहले मैच में आरसीबी के तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. कोलकाता की ओर से सौरव गांगुली और ब्रेंडन मैकुलम ने पारी की शुरुआत की. खासतौर पर मैकुलम बहुत जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे, लेकिन गांगुली धीरे खेलते हुए क्रीज़ पर टिके हुए थे. 5 ओवर में टीम का स्कोर 60 रन हो चुका था. इस बीच छठा ओवर जहीर खान फेंकने आए.


खान के ओवर की पहली गेंद पर मैकुलम ने सिंगल दिया. उनकी दूसरी गेंद पर सौरव गांगुली ने लापरवाही भरा शॉट खेला, जिससे गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई. वहीं स्लिप में पहले से जैक कैलिस कैच लपकने के लिए तैयार थे. इस तरह जहीर खान आईपीएल के इतिहास में विकेट चटकाने वाले सबसे पहले गेंदबाज बने और सबसे पहले आउट होकर पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज सौरव गांगुली रहे.


आरसीबी 82 रन पर हो गई थी ऑल-आउट


कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसी मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंद में 158 रन की नाबाद पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे. खैर बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम पहले 50 रन के अंदर ही 7 विकेट गंवा चुकी थी और लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के चलते पूरी टीम 82 रन के स्कोर पर ऑल-आउर हो गई. आरसीबी की पारी में दोहरी संख्या तक पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज प्रवीन कुमार रहे, जिन्होंने 18 रन बनाए थे. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया था.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: एमएस धोनी और 16 साल का लंबा इंतज़ार, क्या IPL 2024 में बदलेगा इतिहास?