IPL 2024: टी20 फॉर्मेट में ऐसे खिलाड़ी कम ही चल पाते हैं, जिन्हें धीमी गति से खेलना पसंद होता है. तेजतर्रार और धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ खिलाड़ियों का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में महत्व अधिक होता है. विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के साथ तालमेल बैठाना अच्छे से जानते हैं और आईपीएल में भी तेजी से रन बनाते आए हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली ने आईपीएल के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और आज तक 7,263 रन बना चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे कीर्तिमान हैं जिन्हें तोड़ने से किंग कोहली कोसों दूर खड़े हुए नजर आते हैं. आइए जानते हैं एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिसे विराट कोहली शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे.


विराट कोहली से कभी नहीं टूटेगा यह रिकॉर्ड


हम यहां बात कर रहे हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतकीय पारी की. सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जो उन्होंने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ लगाया था. इस मामले में अन्य बल्लेबाज गेल के आसपास भी नहीं हैं. वहीं विराट कोहली द्वारा आईपीएल में लगाए गए सबसे तेज शतक की बात करें तो वो साल 2016 में आया था. आरसीबी और पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में उन्होंने 47 गेंद में शतकीय पारी खेली थी. उस पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए थे.


क्रिस गेल के सबसे तेज शतक और विराट कोहली की सबसे तेज शतकीय पारी में 17 गेंद का अंतर देखने में कम प्रतीत हो सकता है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में यह बहुत ज्यादा है. कोहली के पास काबिलियत है कि वो जब चाहे धीमे और जब चाहे तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन पावर हिटिंग क्षमता के मामले में वो धाकड़ बल्लेबाजों के सामने कमजोर पड़ जाते हैं. चाहे कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हों, लेकिन सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान उनसे कोसों दूर नजर आता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: जब दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 11 मैचों में मिली थी हार... IPL इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें?