IPL 2024: विल जैक्स, एक ऐसा नाम जिन्होंने साल 2024 में RCB के लिए आईपीएल डेब्यू किया है. अपने पहले ही सीजन में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ये वही विल जैक्स हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 41 गेंद में शतक जड़ दिया था. इसी के साथ जैक्स इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पांचवां सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. जैक्स इंग्लैंड के ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं, जो 2022 में अपनी नेशनल टीम के लिए चुने गए थे. जैक्स आईपीएल में छक्कों की बारिश करते दिखाई दिए, लेकिन वो स्कूलों के दिनों से ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते रहे हैं.


IPL के इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक


विल जैक्स, IPL 2024 के लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेल रहे थे. उस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB के बल्लेबाज विराट कोहली और विल जैक्स ने 166 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली थी. विल जैक्स एक समय 29 गेंद में 44 रन बनाकर खेल रहे थे. यहां से उनपर ऐसा चौके-छक्के लगाने का भूत सवार हुआ कि अगली 12 गेंद में 56 रन बनाकर मात्र 41 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था। ये आईपीएल के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक है.


25 बॉल में लगाया है शतक


विल जैक्स ने साल 2019 में प्री सीजन टी10 मैच में 25 गेंद में शतक ठोक डाला था. उन्होंने दुबई में हुए सरे के लिए लंकाशायर के खिलाफ मैच में 30 गेंद में 105 रन बनाए थे, जिसके दौरान उनका शतक 25 गेंद में ही पूरा हो गया था. जैक्सन इससे भी तेज शतक लगा सकते थे क्योंकि उनके 98 रन मात्र 22 गेंद में पूरे हो गए थे. इस पारी के दौरान उन्होंने 6 बॉल में 6 छक्के भी लगाए थे.


तोड़ चुके हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले विल जैक्स स्कूल लेवल पर खूब पहचान बना चुके थे. ये बात है साल 2017 की, जब जैक्स एक 50 ओवर के मैच में 'Reading Blue Coat School' के लिए खेल रहे थे. उन्होंने उस मैच में 138 गेंद में 279 रन ठोक डाले थे. बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे मैच की एक पारी में 16 छक्के लगाए हुए हैं, लेकिन विल जैक्स ने अपनी 279 रन की पारी के दौरान 19 छक्के जड़ डाले थे.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बारिश का साया, CSK को हो सकता है फायदा?