IPL 2024: विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी तो हैं ही, लेकिन कई बार विवादों ने भी उन्हें घेर लिया था. उनकी गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ मैदान पर हो चुकी बहस क्रिकेट जगत में किसी से छुपी नहीं है. कोहली को हालांकि खुद के ऊपर मजाक बनाते बहुत कम देखा जाता है, लेकिन अब PUMA ब्रांड द्वारा आयोजित एक इवेंट में बताया है कि कैसे उनके गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ संबंध अच्छे होने से लोग निराश हो गए हैं क्योंकि उनके लिए इस मामले का मसाला खत्म हो गया है.


विराट कोहली ने कहा, "लोग मेरे बर्ताव से निराश होने लगे हैं. मैंने नवीन के साथ झप्पी डाल ली (गले लगाया), उस दिन गौतम गंभीर भाई ने भी मुझे गले लगाया. इसलिए तुम्हारा मसाला खत्म हो गया है." विराट कोहली और नवीन-उल-हक के मामले ने पिछले साल आईपीएल ने काफी तूल पकड़ लिया था, लेकिन 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी अनबन को समाप्त कर दिया था. दूसरी ओर आईपीएल 2024 में हुए RCB vs LSG मैच के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली को गले लगाया था, जिसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. उस मैच में लखनऊ ने 28 रन से जीत दर्ज की थी.






कुछ समय पहले नवीन ने भी विराट के साथ अनबन पर बयान देते हुए कहा था कि, "उन्होंने मेरे साथ अनबन को खत्म करने का आग्रह किया. मैंने भी कहा कि चलिए इस विवाद को खत्म करते हैं. हमने ठहाके लगाए, गले लगाया और आगे बढ़ गए. उन्होंने यह भी कहा कि अब के बाद आपको मेरा नाम सुनाई नहीं देगा बल्कि दर्शकों के चिल्लाने की आवाज सुनाई देगी."


यह भी पढ़ें:


HARDIK PANDYA मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में किस तरह पेश आते हैं? साथी खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा!