VVS Laxman: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में टीम इंडिया ने कई यादगार जीत दर्ज की. इन जीतों में 2011 विश्व कप (World Cup), टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अलावा 2013 चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy) टूर्नामेंट शामिल है. महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम की कमान संभाली. हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन साल 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती. वहीं, पिछले साल भारतीय टीम ने गाबा (Gaba) में रिकॉर्ड रनों का पीछा कर यादगार जीत दर्ज की.


'हमारी C टीम ने ऑस्ट्रेलिया की ए-टीम को हराया'


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लक्ष्मण ने कहा, 'गाबा में भारत की सी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम को हरा दिया.' साथ ही सिडनी में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और रवि अश्विन (Ravi Ashwin) के उस साहसिक पारी का जिक्र किया है, जिसकी बदौलत भारत उस मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि भारत की सी टीम गाबा (Gaba) जैसी विकेट पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बेहद मजबूत टीम को हराने में सफल रही. इस मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. बता दें कि उस दौरे पर टीम इंडिया के ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. वहीं, एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम महज 36 रनों पर सिमट गई थी. लेकिन इसके बावजूद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम किया.






नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड हैं वीवीएस लक्ष्मण


वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के हेड हैं. उन्होंने ट्वीटर (Twitter) पर यह वीडियो शेयर किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि पहले मैच में 8 विकेट से हार के बाद जिस तरह भारतीय टीम ने वापसी की और मजबूत कंगारू टीम को हराया, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि गाबा (Gaba) में चौथे टेस्ट से पहले रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रवि अश्विन (Ravi Ashwin) दोनों चोट के कारण बाहर हो गए. जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. इस मैच में एक वक्त भारतीय टीम 186 रनों पर अपने 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन उसके बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम (Indian Team) को वापस मैच में लाया. इसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट से मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने RCB के इस बैट्समैन को बताया IPL 2022 का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज


Ben Stokes: इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बनने पर जो रूट ने बेन स्टोक्स से कही ये बात, दिया ये भरोसा