Sydney Sixers Virat Kohli BBL: विराट कोहली अब भारत से बाहरी क्रिकेट लीगों में भी खेलने वाले हैं. जी हां, आपने सही सुना. बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी सिक्सर्स ने खुद एलान करके बताया है कि उसने विराट कोहली के साथ डील साइन कर ली है. मंगलवार, 1 अप्रैल को हुई इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. यह खबर इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि BCCI ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति नहीं दे रखी है. यहां जानिए आखिर इस मामले की सच्चाई क्या है?

Continues below advertisement

सिडनी सिक्सर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली के साथ डील साइन करने की जानकारी दी. विराट की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "किंग कोहली! अब विराट कोहली अगले 2 सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा बन गए हैं."

BBL में स्टीव स्मिथ के साथ खेलेंगे विराट कोहली?

BBL में स्टीव स्मिथ, सिडनी सिक्सर्स टीम के लिए खेलते हैं. दरअसल सिडनी सिक्सर्स ने विराट कोहली के साथ डील का पोस्ट किया, उसके कुछ ही घंटे बाद बताया कि यह एक प्रैंक है. यह पोस्ट 1 अप्रैल के दिन साझा किया गया है, जिसे अप्रैल फूल डे भी कहा जाता है.

Continues below advertisement

BCCI ने बनाए हैं सख्त नियम

BCCI के मौजूदा नियमों के हिसाब से विराट कोहली का बिग बैश लीग या किसी अन्य विदेशी टूर्नामेंट में खेल पाना असंभव नहीं है. बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को बाहरी लीगों में खेलने की अनुमति नहीं देता है. इस नियम को बनाने का एक मुख्य कारण यह भी है जिससे इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता को बरकरार रहे. विराट कोहली की बात करें तो IPL 2025 में वो काफी बढ़िया प्रदर्शन का रहे हैं. कोहली अभी तक 2 मैचों में 90 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज