मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने सोमवार को आईपीएल डेब्यू किया, जिसमें 4 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रचा. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को आउट किया. इसके बाद उन्होंने अपने 3 ओवरों के स्पेल में कुल 4 विकेट लिए. वह आईपीएल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद उनकी जमकर तारीफ़ की, जबकि वह टॉस की दौरान उनका नाम लगभग भूल गए थे.

Continues below advertisement

मोहाली की झंझेरी से आने वाले अश्विनी कुमार के रिकॉर्ड स्पेल के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स 116 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 13वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मैच के बाद अश्विनी ने बताया कि आज मौका मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी. अश्विनी को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. 

मैच के बाद अश्विनी ने कहा, "मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मुझे यह अवसर मिला और मुझे यह अवार्ड मिल रहा है. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था, बस अपनी प्रक्रिया को पूरा किया और ये अवार्ड मिलने पर बहुत खुश हूं. मैं मोहाली जिले के झंझेरी से हूं, वहां से यहां तक ​​आना, यह मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है और भगवान की कृपा से मैं यहां हूं. मुझे भरोसा था, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी था, यह सोचकर कि क्या होगा."

Continues below advertisement

अजिंक्य रहाणे के बाद तेज गेंदबाज ने रिंकू सिंह, मनीष पांडेय और आंद्रे रसेल को आउट किया. उन्होंने पांडेय और रसेल को बोल्ड किया. उन्होंने बताया कि रसेल को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया था कि उन्हें शार्ट और शरीर पर गेंद डालें.

मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार को ऑक्शन में 30 लाख रूपये में ख़रीदा था. हार्दिक पांड्या ने उन्हें खोजकर लाने के लिए मैच के बाद मुंबई इंडियंस की स्काउट टीम को इसका क्रेडिट दिया. अश्विनी कुमार ने पहली पारी की बाद बताया था कि वह मैच से पहले थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे थे. उन्होंने लंच नहीं किया था और सिर्फ केला खाया था. 

अश्विनी का नाम भूल गए थे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान अश्विनी कुमार का नाम लगभग भूल ही गए थे. मैच खत्म होने की बाद उन्होंने अश्विनी का फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर उनके लिए 'आउटस्टैंडिंग' लिखा.

हार्दिक पांड्या ने स्काउट टीम को दिया क्रेडिट

हार्दिक पांड्या ने मैच की बाद कहा, "हमने सोचा कि अश्विनी कुमार (इस पिच पर) आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह कर सकते हैं. यह सब स्काउट्स का काम है, उन्होंने उसे चुना. वे सभी जगहों पर गए और इन युवा प्लेयर्स को चुना. हमने एक प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें उन्होंने प्रभावित किया. वह लेट स्विंग, कुछ ऑफ द विकेट कर रहे थे, एक अलग एक्शन और वह बाएं हाथ के थे. हमने उसका समर्थन किया और जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था, और जिस तरह से उसने डी कॉक का कैच लिया, वह देखना शानदार था.

अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय और छठे खिलाड़ी बन गए हैं. अलजारी जोसफ (6/12), एंड्रू टाई (5/17), शोएब अख्तर (4/11) भी इस लिस्ट में शामिल हैं.