IPL 2025 Final: आईपीएल सीजन 18 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती. विराट कोहली ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर 2 स्टोरी शेयर की. उन्होंने अपने दोस्त और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ ट्रॉफी शेयर करते हुए लिखा कि आप भी इसके बराबर के हकदार हैं. इसके आलावा उन्होंने एक और खिलाड़ी के लिए स्पेशल मैसेज लिखकर उनकी सराहना की.
विराट कोहली ने फिल साल्ट की प्रशंसा करते हुए मजाकिए अंदाज में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. आपको बता दें कि साल्ट पिता बनने के बाद आईपीएल फाइनल से पहले अपने वतन लौट गए थे, लेकिन फाइनल खेलने के लिए वह भारत वापस लौट भी आए थे. साल्ट ने फाइनल मैच में प्रियांश आर्य का बॉउंड्री पर एक कमाल का कैच भी पकड़ा था.
अब डायपर बदलने के लिए तैयार हो जाओ
विराट कोहली ने साल्ट के साथ आईपीएल ट्रॉफी पकडे हुए एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "बहुत बढ़िया मेरे पार्टनर, अब आप अपने असली काम पर लौट जाओ और डाइपर बदलने के लिए तैयार हो जाओ."
एबी डिविलियर्स के साथ शेयर की ट्रॉफी
विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में डिवीयर्स के साथ ट्रॉफी लिए फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा कि आप भी इसके बराबर के हकदार हैं. इससे पहले डिविलियर्स ने कहां था कि अगर आरसीबी फाइनल में पहुंच जाती है तो वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आएंगे. उन्होंने भी अपना वादा पूरा किया और फाइनल देखने अहमदाबाद आए.
आज RCB की विक्ट्री परेड
आज आईपीएल ट्रॉफी लेकर आरसीबी टीम बेंगलुरु पहुंचेगी. करीब 4 बजे टीम कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मिलेगी. इसके बाद 5 बजे विक्ट्री परेड होगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम को 6 बजे जीत का जश्न मनाया जाएगा.