IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुरुवार को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर देखने को मिली. विराट कोहली के नायाब शतक की बदौलत आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी. आईपीएल कैरियर के छठे शतक के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. मैच के बाद विराट कोहली ने बताया कि क्यों वो इम्पैक्ट डालने वाली पारी खेलना चाहते थे.


विराट कोहली ने इस शतक को बेहद ही खास बताया. विराट ने कहा, ''हम अच्छी शुरुआत चाहते थे. वैसा करने में हम कामयाब रहे. 172 रन तक एक विकेट नहीं गिरा. डु प्लेसिस अलग लेवल पर हैं. मैं पिछले दो-तीन मैचों में नेट्स की सफलता को मैदान पर नहीं दोहरा पा रहा था. मैं इम्पैक्ट डालने वाली पारी खेलना चाहता था. मुझे गेंदबाजों को निशाने पर लेना था और गेम को सही समय पर आगे लेकर जाना था.''


विराट कोहली ने आगे कहा, ''मैं पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता हूं. मैं अपने आप को ज्यादा क्रेडिट नहीं देता हूं और खुद को प्रेशर में डाल देता हूं. बाहर कौन क्या कह रहा है इसकी परवाह भी मुझे नहीं होती है. आपको पता है क्रिकेट में मैच कैसे जीते जाते हैं और मैंने ये लंबे समय तक किया है. ऐसा नहीं है कि जब मैं खेलता हूं तो मेरी टीम को जीत नहीं मिलती है.''


आरसीबी की संभावना बढ़ी


विराट कोहली ने अपनी और डु प्लेसिस की जोड़ी की भी सराहना की है. विराट कोहली का कहना है कि हम दोनों मिलकर इस सीजन में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. विराट कोहली ओपनिंग जोड़ी की कामयाबी को आरसीबी के लिए अच्छा संकेत मानते हैं.


बता दें कि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 20 ओवर में 187 रन का लक्ष्य रखा था. आरसीबी ने विराट कोहली के 100 रन की बदौलत इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. डु प्लेसिस ने भी 71 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है.