पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आयोजित एक टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाई है. लतीफ को हाल ही में प्रतियोगिता का क्रिकेट संचालन निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि कोहली को लीग के दूसरे सीजन में आमंत्रित किया जाना चाहिए.


लतीफ ने डॉन न्यूज से बातचीत में कहा कि हमें विराट कोहली को निमंत्रण भेजना चाहिए. वह हमारे साथ खेलेंगे या नहीं यह उनका फैसला है. मैंने नजम सेठी को इसके लिए सभी क्रिकेट बोर्ड को निमंत्रण भेजने की सलाह दी, जिसमें BCCI का नाम भी शामिल है. यदि हमें अच्छे संसाधन मिलते हैं, तो हम उनका अच्छा उपयोग करने और एक अच्छा टूर्नामेंट का आयोजन करने का प्रयास करेंगे. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के बाहर के लोग भी इस लीग का आनंद लें.


बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा किया जाता है. पिछले सीजन इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. पहले सीजन का खिताब रावलकोट हॉक्स ने अपने नाम किया था. इस लीग का दूसरा सीजन 1 अगस्त से शुरू होगा वहीं फाइनल मुकाबला 14 अगस्त को खेला जाएगा. दूसरे सीजन इस लीग में 6 की बजाए 8 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इस बार 2 नई टीमों को शामिल किया गया है.


भारतीय पुरुष क्रिकेटरों को आईपीएल के बाहर कोई भी लीग क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है, चाहे वह बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग या बांग्लादेश प्रीमियर लीग हो. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भारत की महिला क्रिकेटरों को बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दी गई है. इस लीग में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा खेलती नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: अलग होगी धोनी और जडेजा की जोड़ी? CSK मैनेजमेंट की इस गलती की वजह से टीम में पड़ी फूट!


Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस ने शेयर किया अर्जुन तेंदुलकर का फोटो, लोगों ने पूछा ये सवाल