Virat Kohli IPL 2024 Record: विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे 68वें लीग मैच में कोहली ने इस खास रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया. दरअसल कोहली आईपीएल के इतिहास 700 चौकों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह आंकड़ा सिर्फ शिखर धवन ने पार किया था. 


अब कोहली भी धवन की उस लिस्ट में शुमार हो गए. धवन ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 768 चौके लगाए हैं. लिस्ट में अब कोहली भी 700 से ज़्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर 663 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. फिर रोहित शर्मा 599 चौकों के साथ चौथे और सुरेश रैना 506 चौकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. 


चेन्नई के खिलाफ खेली 47 रनों की पारी


बता दें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कोहली ने 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.07 का रहा. कोहली ने पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 (58 गेंद) रनों की साझेदारी की. 


आईपीएल इतिहास के हाई स्कोरर हैं कोहली 


विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 251 मैचों की 243 पारियों में बैटिंग करते हुए 38.69 की औसत और 131.95 के स्ट्राइक रेट से 7971 रन बना लिए हैं. इस दौरान वह 8 शतक और 55 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली ने 702 चौके और 271 छक्के लगा लिए हैं. 


आईपीएल 2024 में भी ऑरेंज कैप पर दबदबा बरकरार 


गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में भी विराट कोहली ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं. उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 64.36 की औसत और 155.60 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली 59 चौके और 37 छक्के लगा चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli ने चुनी अपनी अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम, महज 1 भारतीय को मिली जगह, इन खिलाड़ियों पर खेला दांव