DC vs RCB, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में आज आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले जाने वाले इस मैच में फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. विराट कोहली और फाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. दोनों ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई.


विराट ने रचा इतिहास


दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और उनके 12 रन पूरे हुए. मैच में 12 रन बनाते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. वह आईपीएल इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले कोहली ने आईपीएल में 232 मैच खेले. इस दौरान 224 पारियों में उन्होंने 36.59 की औसत और 129.58 के स्ट्राइक रेट से 6,988 रन बनाए थे. इंडियन प्रीमियर लीग में किंग कोहली ने अब तक 5 शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं.


 






अब तक शानदार प्रदर्शन


विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में आज से पहले तक 9 मैच खेले थे. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 45.50 की औसत और 137.88 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए. वह ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 212 पारियों में 6536 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और पांचवें पायदान पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना मौजूद हैं.


आईपीएल में सबसे ज्यादा रन


विराट कोहली: 7000* रन
शिखन धवन: 6536 रन
डेविड वॉर्नर: 6189 रन
रोहित शर्मा: 6063 रन
सुरेश रैना: 5528 रन


ये भी पढ़ें: 


DC vs RCB: बैंगलोर ने जीता टॉस, केदार जाधव को मिला मौका, दिल्ली ने भी किए कई बदलाव, ऐसी है प्लेइंग-11


IPL 2023: डेथ ओवर किंग हैं मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे ने भी किया कमाल; चौंकाने वाले हैं चेन्नई के गेंदबाजों के आंकड़े