Virat Kohli And Wriddhiman Saha: विराट कोहली आईपीएल 2024 में दमदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 52वें मुकाबले में कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले थे. अब इसी मैच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली गुजरात के विकेटकीपर बैटर रिद्धिमान साहा को गाली देते हुए दिख रहे हैं. 


वीडियो आरसीबी की बैटिंग के दौरान की है. वीडियो में पहले रिद्धिमान साहा को कहते हुए सुना जाता है, "चलो-चलो रन रोको, मैच खींचो." फिर कोहली गाली के साथ साह की इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं, "ऐसे कैसे रन खींच लेगा." कोहली ने दिल्ली वाले अंदाज़ में गाली दी. कोहली को अक्सर खिलाड़ियों के साथ ऐसी मस्ती करते हुए देखा जाता है. 






कोहली ने खेली शानदार पारी 


गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 155.56 का रहा था. इस पारी के बाद कोहली ने एक बार ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा लिया है. 


आसानी से मैच जीती बेंगलुरु 


बता दें कि मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम 147 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए शाहरुख खान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने भले ही 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर भी टीम ने 13.4 में जीत दर्ज कर की थी. बेंगलुरु के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB vs GT: बीमार होने के बावजूद मैदान पर उतरे सिराज, घातक गेंदबाजी के दम पर बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'