IPL 2024 GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने गुजरात की पारी के दौरान 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट झटके. सिराज ने ऋद्धिमान साहा और शुभणन गिल का विकेट लिया. सिराज ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे बीमार थे और खेलने की स्थिति में नहीं थे. 


सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने मैच के बाद कहा, ''मैं पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार था. मुझे लग रहा था कि आज नहीं खेल पाऊंगा. लेकिन मैं खेल पाया यह मेरे लिए बड़ी बात रही. मैंने इस साल नई गेंद से काफी प्रैक्टिस की है. इसी वजह से सफलता मिली. जब मैं सुबह उठा तो लग नहीं रहा था कि खेल पाऊंगा. सोचा कि आराम करूंगा. लेकिन मैं जो करना चाहता था, वही किया.''


सिराज ने गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट झटके. सिराज ने आरसीबी को पारी के दूसरे ओवर में ही सफलता दिला दी. उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को आउट कर दिया. साहा महज 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसके बाद पारी के चौथे ओवर में शुभमन गिल का विकेट मिला. गिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए. उन्हें भी सिराज ने आउट किया.


सिराज के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन उन्होंने कुछ मुकाबलों में अच्छी बॉलिंग की है. मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2024 के 10 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है. सिराज ने आईपीएल में कुल 89 मैच खेले हैं. इसमें 86 विकेट लिए हैं. अहम बात यह भी है कि उन्हें भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिली है.


यह भी पढ़ें : RCB vs GT: चाय के बाद कॉफी शुरू की...इतने में लड़खड़ा गई बेंगलुरु, कार्तिक ने बताई दिलचस्प कहानी