IPL 2025 Winner: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम और विराट कोहली के ऊपर से ये दाग हट गया है कि उन्होंने कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती. मंगलवार, 3 जून को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती. जीत के जश्न के दौरान कोहली ये जानने के लिए भी उत्सुक थे कि आखिरी आईपीएल ट्रॉफी के अंदर क्या होता है? उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर इसका भी राज खोल दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल मैच में 190 रन बनाए थे. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए थे, उन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वह धवन को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 184 रन ही बना पाई और आरसीबी ने 6 रनों से मुकाबले को जीतकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई.
विराट कोहली ने देखा, क्या है IPL ट्रॉफी के अंदर?
फाइनल जीतने के बाद स्टेडियम में जश्न मनाते हुए खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो भी ले रहे थे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी के ऊपर का हिस्सा हटाकर उसके अंदर देख रहे हैं कि आखिर उसमें होता क्या है? फिल साल्ट भी ये देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते. कोहली भी हंसते हुए वहां से चले जाते हैं, ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आईपीएल ट्रॉफी की कीमत क्या है?
RCB टीम को मिली आईपीएल ट्रॉफी को ओरा (Orra) नाम की ज्वेलरी कंपनी डिजाइन किया है. ये कंपनी 2008 से ही आईपीएल की ट्रॉफी बनाती आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी टीम को मिली आईपीएल ट्रॉफी की कीमत 30-50 लाख रुपये है. आईपीएल ट्रॉफी को सोना, चांदी और एल्यूमिनियम समेत कई अन्य धातुओं को मिलाकर बनाया जाता है. इस पर गोल्ड की पॉलिश होती है.
RCB के लिए टॉप रन स्कोरर रहे विराट कोहली
कोहली ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 657 रन बनाए, वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. कोहली के बल्ले से इस सीजन 8 अर्धशतक आए, फाइनल में भी उन्होंने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के प्लेयर साईं सुदर्शन ने जीती, जो कोहली से 102 रन आगे थे. दूसरे नंबर पर 717 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्हे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.