IPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 में कुछ दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की महिला टीम ने WPL की ट्रॉफी उठाई है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में महिलाओं की टीम ने पहली बार RCB फ्रैंचाइज़ी को खिताब दिलाया है और इससे IPL में पुरुष खिलाड़ियों की टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. जब बेंगलुरु की टीम चैंपियन बनी तो उसके तुरंत बाद विराट कोहली ने वीडियो कॉल करते हुए मंधाना और पूरी टीम की जीत पर खुशी जताई थी. विराट कोहली IPL के सबसे पहले सीजन से ही RCB के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पिछले 16 साल में टीम को चैंपियन ना बना पाने का उन्हें मलाल जरूर होगा.


अब RCB के अनबॉक्सिंग इवेंट के दौरान टीम के पुरुष खिलाड़ियों ने महिला टीम को गार्ड ऑफ हॉनर दिया है. IPL टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच से होकर स्मृति मुस्कुराते हुए ट्रॉफी उठाए मैदान में एंट्री ले रही हैं और पीछे आ रही उनकी टीम भी इस गौरवान्वित कर देने वाले लम्हे का आनंद ले रही हैं. RCB के सभी पुरुष खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही है और मैदान में मौजूद पूरा क्राउड आरसीबी की क्वीन के सम्मान में तालियां बजा रहा है.




IPL में RCB के चैंपियन ना बन पाने पर स्मृति मंधाना का बयान


स्मृति मंधाना से मीडिया इंटरव्यू में पूछा गया था कि आखिर IPL में RCB चैंपियन क्यों नहीं बन पाई है. इसका जवाब देते हुए मंधाना ने कहा, "मैं सच कहूं तो पिछले 16 सालों में आरसीबी की मेंस टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसा नहीं है कि उन्होंने खराब क्रिकेट खेला है. मुझे नहीं लगता कि हमारी टीमों की तुलना की जानी चाहिए. RCB एक फ्रैंचाइज़ी है, हमें पुरुष और महिला क्रिकेट को अलग-अलग नजरिए से देखना चाहिए और हम अपनी तुलना किसी से नहीं करवाना चाहते. वो अपने हिसाब से अच्छे हैं और हम अपने जोन में अच्छे हैं."


यह भी पढ़ें:


क्रिकेटरों के साथ यह क्या हो रहा? एक महीने में तीसरा एक्सीडेंट; अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हादसे का शिकार