Umran Malik against Gujarat Titans: IPL में बुधवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थीं. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. यह मैच चाहे गुजरात के पक्ष में गया लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक चुने गए. ऐसा इसलिए क्योंकि बल्लेबाजों की मददगार इस पिच पर हर गेंदबाज की खूब धुनाई हुई लेकिन एकमात्र उमरान मलिक ऐसे गेंदबाज रहे, जिनकी गेंदों पर बल्लेबाज न तो हाथ खोल पाए और न ही उनके सामने ज्यादा देर तक पिच पर टिक पाए. गुजरात टाइटंस के जो 5 विकेट गिरे, वे सभी उमरान ने लिए. खास बात यह कि इन 5 में से 4 को उन्होंने बोल्ड किया.


उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने चार ओवर में महज 25 रन देकर 5 विकेट झटके. IPL में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उमरान ने इस मैच में अपने पहले ओवर में शुभमन गिल को बोल्ड किया. दूसरे ओवर में उन्होंने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को कैच आउट कराया. अपने कोटे के तीसरे ओवर में उन्होंने रिद्धिमान साहा के विकेट बिखेरे और फिर चौथे ओवर में डेविड मिलर और अभिनव मनोहर के स्टम्प उखाड़ दिए.


उमरान मलिक ने जिस तरह से इस मैच में गुजरात के खिलाड़ियों को बोल्ड किया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर इनकी जमकर तारीफ हो रही है. यूजर्स इनकी स्पीड की खूब सराहना कर रहे हैं. बता दें कि उमरान मलिक लगातार 150 की स्पीड से गेंद करने में सक्षम हैं.






मैच के बाद जब उमरान मलिक को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया तो उनका कहना था कि वह उनकी कोशिश है कि वह 155 की स्पीड से गेंदबाजी करें.


यह भी पढ़ें..


IPL में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बेस्ट है अश्विन का इकनॉमी रेट, प्रति ओवर देते हैं 7 से कम रन