आईपीएल 15 (IPL 15) में विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म अब रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली कुछ ख़ास नहीं कर पाएं  और बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सब केएल राहुल की कप्तानी की भी चर्चा कर रहे हैं. 


कोहली के लिए परफेक्ट रखी थी फील्ड प्लेसमेंट


लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में बंगलौर की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पहला विकेट बहुत जल्दी गिर गया था. वहीं, अर्जुन रावत का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए थे. उनके आने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि शायद आज वो एक बड़ी पारी खेले. लेकिन कोहली पहली ही बॉल पर उन्होंने अपना विकेट गंवा बैठे. दुष्मंथ चमीरा ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी थी, जिसको कट करने के चक्कर में विराट ने अपना विकेट खो दिया था. इस दौरान दीपक हुड्डा को राहुल ने बिल्कुल परफेक्ट जगह प्लेस किया था. जिसके बाद राहुल की कप्तानी की भी चर्चा हो रही है. 


बात दें कि  विराट कोहली आईपीएल में 5 साल के बाद पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. अभी तक वो चार बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं.  जबकि 7 बार शून्य पर अपना विकेट खो चुके हैं. 


इससे पहले 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए थे. इस दौरान उन्हें नाथन कुल्टर नाइल ने आउट किया था. वहीं, सबसे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2008 में कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. तब  उन्हें आशीष नेहरा ने अपना शिकार बनाया था. इसके बाद पंजाब के खिलाफ 2014 के मुकाबले में कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए थे. तब उन्हें संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया था. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स


लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन