RCB vs KKR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. केकेआर ने आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. लेकिन वे इस पारी के दौरान चोटिल हो गए. अय्यर ने पारी के दौरान एक छक्का जड़ा. गेंद जैसे ही बाउंड्री लाइन के पार पहुंचे वे कमर पकड़कर नीचे बैठ गए. हालांकि इसके कुछ देर बाद वे बैटिंग के लिए तैयार भी हो गए.


दरअसल आरसीबी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए वेंकटेश नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. अय्यर की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनकी पारी के दौरान आरसीबी की ओर से 11वां ओवर अल्जारी जोसेफ कर रहे थे. वेंकटेश ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. लेकिन जैसे ही छक्का लगा वे कमर पकड़कर नीचे बैठ गए. यह देख फीजियो मैदान की ओर भागे. वेंकटेश को कमर में दिक्कत हुई. हालांकि इसके बाद वे फिर से बैटिंग करने लगे और अगली ही गेंद पर चौका लगाया.


वेंकटेश की चोट को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी चोट गंभीर नहीं है. वेंकटेश अगले मुकाबले में फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 


आरसीबी ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए सुनील नरेन ने तूफानी बैटिंग की. नरेन ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 50 रन बनाए. फिलिप साल्ट ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में नाबाद 39 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.


यह भी पढ़ें : Watch: विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, रिंकू सिंह को गिफ्ट किया अपना बैट