Travis Head Dropped Catch: ट्रेविस हेड ने मानिए वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाकर खत्म किया था. आईपीएल 2024 में हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इससे पहले हेड जब सिर्फ 5 रन के स्कोर पर थे, तब उनका कैच छूट गया था, जो मुंबई के लिए बड़ी गलती साबित हुआ. 


हेड ने 18 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. हेड की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत हैदराबाद ने पॉवर प्ले में 1 विकेट पर 81 रन बोर्ड पर लगाए. इसके बाद हेड 8वें ओवर में गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 24 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. जब हेड का विकेट गिरा, तब हैदराबाद 7.5 ओवर में 113 रन बोर्ड पर लगा चुकी थी. 


दूसरे ही ओवर में छूटा था कैच 


बता दें कि पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड का कैच छूटा था. यह ओवर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या फेंक रहे थे. इस कैच के बाद ट्रेविस हेड ने जो किया वह मुंबई के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. कैच छूटने के बाद हेड ने मुंबई के गेंदबाज़ों की अच्छी तरह के कुटाई की. हेड की ताबड़तोड़ पारी की मदद से हैदराबाद ने महज़ 7वें ओवर में 100 रन का स्कोर बना लिया था. 


अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में बनाई फिफ्टी


हेड ने जहां कुछ देर पहले ही 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, वहीं अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी. अभिषेक ने इस दौरान 2 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने मुंबई के गेंदबाज़ों की कुटाई नहीं, बल्कि उनके साथ खिलवाड़ सा किया. हेड ने जो शुरुआत दिलाई, अभिषेक ने उस मूमेंट को बनाए रखा. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: कोहली के पैर छूने वाले फैन की लात-घूंसों से हुई पिटाई? स्टेडियम के बाहर का वीडियो वायरल