Villain For SRH Against KKR: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. कोलकाता सीज़न की पहली फाइनलिस्ट बनी. मैच में हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने महज़ 13.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. मैच में हैदराबाद के कई खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जो लीग स्टेज तक हीरो रहा, लेकिन क्वालीफायर मैच में अचानक से विलेन बन गया. 


हैदराबाद के लिए विलेन बना यह खिलाड़ी


कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर-1 में हैदराबाद के लिए ओपनिंग बैटर ट्रेविस हेड सबसे बड़े विलेन साबित हुए. हैदराबाद के लिए हेड पूरी तरह फ्लॉप रहे. हेड पर टीम काफी ज़्यादा निर्भर करती है. लीग स्टेज के मैचों में हेड ने टीम को ताबड़तोड़ बैटिंग के ज़रिए अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया. लेकिन केकेआर के खिलाफ क्वालीफायर में वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. 


तीनों डिपार्टमेंट में ट्रेविस हेड रहे फ्लॉप


हैदराबाद के ट्रेविस हेड कोलकाता के खिलाफ तीनों डिपार्टमेंट यानी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में फ्लॉप रहे. सबसे पहले बैटिंग में वह बिना खाता खोले दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद फील्डिंग में भी हेड ने खराब प्रदर्शन किया. दूसरी पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर हेड एक बेहद ही सिंपल कैच टपका दिया था. उन्होंने टी नटराजन की गेंद पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कैच छोड़ा था. इसके बाद अय्यर नाबाद रहे और उन्होंने 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58* रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. 


बॉलिंग- हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने केकेआर के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में ट्रेविस हेड से बॉलिंग कराने का भी फैसला किया था. हेड ने 1.4 ओवर में 19.20 की इकॉनमी से 32 रन लुटाए. हेड के ओवर में ही केकेआर ने विनिंग शॉट लगाकर जीत दर्ज की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की शर्मनाक हार के लिए कौन जिम्मेदार? कप्तान पैट कमिंस ने दिया जवाब