IPL 2023 Stats & Record: आईपीएल 2023 सीजन में गेंदबाजों ने 100 से ज्याद नो बॉल फेंके. दरअसल, यह आईपीएल इतिहास का पहला सीजन है जब गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा नो बॉल फेंके. आईपीएल 2023 सीजन के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज नूर अहमद ने सीजन का 100वां नो बॉल डाला. हालांकि, इसके पीछे टीमों की संख्या बढ़ने को कारण माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के तौर पर पिछले साल 2 नई टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनीं, इस वजह से नो बॉल के आंकड़े भी बढ़े.


जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव टॉप पर...


बहरहाल, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं. अब तक आईपीएल मैचों में जसप्रीत बुमराह 28 नो बॉल फेंक चुके हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 सीजन का हिस्सा नहीं थे. वहीं, इस फेहरिस्त में उमेश यादव दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल मैचों में उमेश यादव 24 नो बॉल फेंक चुके हैं.






इस अनचाहे रिकार्ड लिस्ट कौन-कौन शामिल है?


वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में उमेश यादव को बहुत कम मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. इसके अलावा इस फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के बाद तीसरे नंबर पर एस श्रीसंत हैं. एस श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर मं 23 नो बॉल फेंके. इसके बाद इस अनचाहे रिकार्ड लिस्ट में ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा जैसे नाम हैं. आईपीएल इतिहास में ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा क्रमशः 22 और 21 नो बॉल कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


CSK vs GT Final: खिताबी मुकाबाले में आमने-सामने होगी चेन्नई-गुजरात, यहां जानें हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग इलेवन 


Asia Cup 2023: PCB के हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं BCCI, एसीसी की बैठक में लिया जाएगा आयोजन पर फैसला