Riyan Parag, IPL 2024: करीब पांच साल पहले आईपीएल में डेब्यू करने वाले रियान पराग लगातार चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि, रियान पहले अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में रहते थे, लेकिन इस सीजन वह अपने दमदार प्रदर्शन के कारण खबरों में हैं. आईपीएल 2024 में रियान पराग ने रनों का अंबार खड़ा कर दिया है. साथ ही वह इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय भी हैं. हालांकि, इसके बावजूद रियान अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. 


दरअसल, रियान पराग की क्रिकेट यात्रा की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना आसान नहीं है और क्रिकेट के बाहर की जिंदगी वास्तव में प्रभावित करती है. इस सीजन से पहले तक 54 मैच में केवल 600 रन बनाने वाले पराग को सोशल मीडिया पर काफी ‘ट्रोलिंग’ और ‘मीम’ का सामना करना पड़ा. वह अब समझ गए हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रोलिंग का जवाब पिच पर बल्ले से ही दिया जा सकता है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले रियान पराग ने कहा, "क्रिकेट से बाहर की जिंदगी आपको वास्तव में प्रभावित करती है. मेरे करियर में यही एक बड़ी चीज रही है कि मैं इससे कैसे निपटूं."


उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेरे बारे में जो भी कहा गया, जो भी था, मैंने काफी चीजों को दिल से लगा लिया. इसके बाद मुझे समझना पड़ा कि मेरे लिए क्या चीज अहम है, किसकी राय मायने रखती हैं और मैंने धीरे धीरे समझना शुरू किया और अंत में इससे मदद मिली."


आज राजस्थान का केकेआर से है मुकाबला


बता दें कि आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमें केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. इस मैच में रियान पराग ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं. फिलहाल, विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. हालांकि, पराग किंग कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं.