IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) काफी ज्यादा दिलचस्प होगा क्योंकि टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें कई टीमों के स्टार खिलाड़ी दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं. आईपीएल 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड कायम किया था. स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. मेगा ऑक्शन में तीन खिलाड़ी स्टार्क का यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं.  1- फिल साल्ट

Continues below advertisement

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले फिल सॉल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 39.55 की औसत और 182.01 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे. हालांकि अभी कोलकाता की तरफ से साल्ट को रिलीज करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अगर केकेआर आईपीएल 2025 के लिए सॉल्ट को रिटेन नहीं करती है और वह मेगा ऑक्शन में आते हैं, तो वह टूर्नामेंट में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो सकते हैं.

2- रोहित शर्मा

Continues below advertisement

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरें काफी तेज हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं करेगी. हालांकि अब तक रोहित के रिलीज होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अगर रोहित शर्मा को रिलीज कर दिया जाता है और उनका नाम मेगा ऑक्शन में आता है, तो सभी फ्रेंचाइजी उनके लिए मोटी बोली लगाना चाहेंगी. खबर तो यहां तक है कि लखनऊ सुपर जायंट्स रोहित शर्मा पर 50 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. 

3- सैम कर्रन 

सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में 18.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. इंग्लिश ऑलराउंडर ने कई मौकों पर पंजाब किंग्स की कमान भी संभाली है. ऐसे में पंजाब उन्हें रिलीज करेगी या रिटेन करेगी, इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है. हां अगर, पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो सैम कर्रन की एक बार फिर मोटी बोली लग सकती है. 

 

ये भी पढ़ें...

Suryakumar Yadav Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव को लगी चोट