IPL 2022: भारत को आईपीएल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. आईपीएल में इस बार कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में आइये जानते हैं कि टीम इंडिया किन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका दे सकती है. 


उमरान मलिक 


उमरान मलिक ने इस सीजन में 15 विकेट लिए है. इसके अलावा वो लगातार 150 KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उनकी रफ़्तार और कंट्रोल की वजह से कई दिग्ग्ज्ज उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिल सकता है. 


राहुल तेवतिया


गुजरात के लिए राहुल ने इस सीजन में चमत्कार किये हैं.  राहुल तेवतिया ने इस सीजन में 12 मैचों में 35.83 की औसत से 215 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 5 बार नाबाद भी रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन में 150 के करीब रहा है.ऐसे में वो टीम में एक अच्छे फिनिशर की भूमिका को अदा कर सकते है


रवि बिश्नोई 


टीम इंडिया लगातार चहल के पार्टनर की तलाश कर रही है. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर से रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर सकती है. उन्होंने इस सीजन में 9 विकेट हासिल किये हैं. 


अर्शदीप सिंह 


पंजाब किंग्स के इस गेंदबाज़ ने डेथ ओवर में अपनी गेंदबाज़ी से सबको दीवाना बना दिया है. उन्होंने इस सीजन में डेथ ओवर में सबसे कम रन दिए है. डेथ ओवर में उनका इकॉनमी 7.14 का रहा है. उन्होंने इस सीजन में बुमराह, ब्रावो जैसे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बॉलर को भी पीछे छोड़ दिया है. 


यह भी पढ़ें- 


IPL पर फिर छाए मैच फिक्सिंग के बादल, CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार


IPL 2022: पृथ्वी शॉ की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अगले मैच में खेलेंगे या नहीं